बाबा केदार के द्वार चोरों की सेंधमारी, कपाट खुलने से पहले टूटे मिले मंदिर के कपाट

0
259

चमोलीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा  को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है। चार धाम के साथ ही पंच केदार के कपाट भी खुलने वाले है। केदार भगवान के कपाट खुलने से पहले गोपेश्वर से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट टूटे हुए मिले हैं। रुद्रनाथ मंदिर की धर्मशालाओं में भी तोड़फोड़ हुई है। धर्मशालाओं के दरवाजे भी टूटे मिले हैं। इस तोड़फोड़ के कारण चोरी की आशंका जताई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  19 मई को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। 15 मई से 17 मई तक गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाट उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 17 मई को रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को पूर्ण विधि-विधान के साथ सुबह 8:00 बजे रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। शीतकाल के दौरान चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते हैं। गोपेश्वर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है। कपाट बंद रहने के दौरान यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं होती है, लेकिन कपाट खुलने की तैयारी को लेकर गश्ती दल रुद्रनाथ गया था।

केदारनाथ वन प्रभाग की टीम ने वापस गोपेश्वर लौटकर जो जानकारी दी है उसने सबको हैरात में डाल दिया है। टीम ने बताया है कि मंदिर के मुख्य द्वार तथा धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है। ऐसे में उन्होंने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। शीतकाल में इस क्षेत्र में लोगों का आना जाना बंद है तो फिर इस तरह की घटना कैसे हुई। उन्‍होंने भगवान रुद्रनाथ मंदिर में चोरी का भी संदेह जताया है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने ताले टूटने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।