नैनीताल : पर्यटकों के लुटने का डर हुआ खत्म, अब प्री पेड टैक्सी में मजे से कीजिये पर्यटन स्थलों की सैर

0
894

हल्द्वानी (महानाद): नैनीताल घूमने आये पर्यटकों को टैक्सी चालकों की लूट से बचाने के लिए आज डीआईजी कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने ‘मिशन अतिथि’ के तहत पर्यटन सीजन को देखते हुए काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारम्भ किया। उक्त बूथ से कुमायूँ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को निम्न सुविधायें मिलेंगी –

– प्रीपेड बूथ का संचालन काठगोदाम रेलवे स्टेशन से किया जायेगा। जिससे यात्री रेल से उतर कर प्रीपेड टैक्सी के द्वारा नैनीाल क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में घूम सकेंगे। अब उन्हें टैक्सी चालक द्वारा अनाप-शनाप किराया वसूल लेने का डर नहीं रहेगा।
-टूरिस्ट इइंफोरमेशन सेंटर के रूप में रुप से पर्यटकों की मदद करेगा।
– स्वागत हेतु कुछ निर्देशों के साथ बैनर लगा हुआ होगा।
– बूथ पर आने वाले पर्यटकों का स्वागत फूल देकर किया जायेगा।
– टूरिस्ट द्वारा चाही गयी सूचना को त्वरित रुप से उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
– प्रीपेड बूथ में रसीद स्लिप होगी।
– प्रीपेड पर साईन बोर्ड /मैप के द्वारा पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जायेगी ।
– प्रीपेड संचालन में सहायता हेतु 02 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगें ।
– प्रीपेड बूथ पर पर्यटक स्थल की दूरी तथा रेट लिस्ट (किराया सूची) लगाई गई है।

रेलवे स्टेशन पर स्थित पर्यटन केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रेलवे अधिकारियों तथा पर्यटन अधिकारी से वार्ता की गई है।- बूथ पर पुलिस की ओर से पर्यटकों के लिए टेंट तथा कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। पर्यटकों से अपील की जाती है कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं साफ रखने मैं सहयोग करें। अनुरोध के उपरान्त भी यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।