रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में उधम सिंह नगर पुलिस ने रेस्टोरेंट में खाना लेने गये युवक के साथ मारपीट करने वाले 5 गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर साफ संदेश दे दिया है कि गुंडागर्दी दिखाने वालों की अब खैर नहीं है।
आपको बता दें कि दिनांक 13.2.2024 को राज पैलेस होटल, आवास विकास, रुद्रपुर में काम करने वाले दिनेश चंद्र ने थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 13.02.2024 की दोपहर को लगभग 3 बजे वह अपने लिए खाना लेने जगतपुरा स्थित अतिथि रेस्टोरेन्ट गया था तो वहाँ पर सुमित राठौर, अमित राठौर, विशाल उर्फ नन्नू, सुनील राजपूत उर्फ सिक्का तथा 5-6 अन्य लोगों ने उसे धारदार हथियारों और डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उसके सिर पर व अन्य अंगों में चोट आयी है। मारपीट करने के बाद वे लोग उसे जान से मारने की धमकियाँ देकर।
दिनेश चंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147/148/149/324/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया तथा एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के पर्यवेक्षण व एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आज दिनांक 15.2.2024 को
1-सुमित राठौर पुत्र जसवन्त राठौर निवासी बजरंग विहार, फुलसुंगी, ट्राजिट कैम्प उम्र-20 वर्ष,
2- अमित राठौर पुत्र जसवन्त राठौर निवासी उपरोक्त उम्र-19 वर्ष
3- विशाल उर्फ नन्नू पुत्र राकेश वाल्मिकी निवासी मंदिर के पास, खेड़ा, रुद्रपुर उम्र- 20 वर्ष
4- सुनील राजपूत उर्फ सिक्का पुत्र दिनेश राजपूत निवासी मनसा मंदिर के पास, ठाकुर नगर, ट्रांजिट कैम्प उम्र-24 वर्ष तथा
5-शिवम कुमार पुत्र सुखवीर सिंह वाल्मीकि निवासी अनवरिया फार्म, थाना कैमरी, जिला रामपुर, उ.प्र. हाल निवासी विवेक नगर, गली नं.-2, ट्रांजिट कैम्प उम्र-19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।