पिथौरागढ़ में यहां भारी बारिश का कहर, उफान पर नदी नाले…

0
96

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं पिथौरागढ़ में भी बारिश का कहर (Pithoragarh heavy rainfall) देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां मूनाकोट ब्लॉक में अतिवृष्टि की घटना सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार शाम सोन पट्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौड़ के कैनखोला गांव में अतिवृष्टि की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक गदेरा उफान में बह रहा है। गधेरे में पत्थर और मिट्टी पानी के तेज बहाव में बहते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यहां क्षेत्र में अतिवृष्टि से खेत खलिहान पैदल आवाजाही मार्गों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी तरह से बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई मार्ग बाधित है। वहीं नदी नाले उफान पर आने से लोग दहशत में आ गए।