जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में किया भगवान धन्वंतरि की मूर्ति को स्थापित

4
431

रुद्रपुर (महानाद) : आज, मंगलवार 29 अक्टूबर को भगवान धन्वंतरि जयंती के आयोजन के साथ-साथ आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन कार्यक्रम जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय में हवन पूजन तथा भगवान धन्वंतरि जी की मूर्ति की वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा करके मूर्ति को कार्यालय में स्थापित किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला ने जिले में कार्यरत उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आयुर्वेद चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा योग, आहार विहार, दिनचर्या आदि विषयों पर जनता को जागरूक करना तथा क्षेत्र में अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

विगत पखवाड़े में जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला के निर्देशन से जिला ऊधम सिंह नगर मे आयुर्वेद दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में किया गया। भगवान धन्वंतरि जयंती एवं आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ऊधम सिंह नगर में हवन एवं पूजन के साथ-साथ आयुर्वेद दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन कार्यक्रम किया गया। रन फॉर योगा कार्यक्रम आयोजन के साथ साथ बच्चों को प्रसाद एवं रिफ्रेशमेंट वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ उधम सिंह नगर, डीएचओ उधम सिंह नगर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हवन एवं पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया व आयुर्वेद की खूबियों के बारे में बताया। डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने सभी लोगों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कार्यक्रम में विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here