मेयर प्रत्याशी के अपहरण की खबर निकली झूठी

0
338

हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में निर्दलीय ताल ठोक रहे एक प्रत्याशी के अपहरण की खबर फैलने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रत्याशी अपने घर पर मिला।

आपको बता दें कि पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने पुलिस को तहरीर देकर पार्टी द्वारा समर्थित मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी फौजी भुवन पांडे के अपहरण की सूचना दी थी। हरीश रावत ने सूचना दी कि भाजपा के 2 नेता भुवन पांडे के घर आकर बातचीत के बाद उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए।

मेयर प्रत्याशी के अपहरण की सूचना से शासन-प्रशासन में हड़कप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने जांच शुरु की। जांच के बाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया में कतिपय लोगों द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के नगर निगम के प्रत्याशी के अपहरण से संबंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

सभी को सूचित किया जाता कि प्रत्याशी अपने घर में पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच कर ली है और यह पूरी तरह स्पष्ट है कि प्रत्याशी के साथ कोई ऐसी घटना नहीं घटी है। इस प्रकार की भ्रामक और झूठी खबरों पर ध्यान न दें और न ही इसे आगे फैलाएं। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here