चेक पोस्ट तोड़ते हुए पलटी बेकाबू बस, चौकी के उड़े परखच्चे

0
1317

हरिद्वार (महानाद): आज सुबह नारसन बॉर्डर पर दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट डबल स्टोरी वोल्वो बस पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना में चौकी में तैनात होमगार्ड सहित छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर उनका इलाज करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार नारसन बॉर्डर पर आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस एकाएक पुलिस चौकी में घुसकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीखकृपुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चौकी के परखच्चे उड़ गए। चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गए। आसपास के लोगों और राहगीरों ने होमगार्ड को मलबे से निकाला, फिर बस की छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे और पीछे टूटे हुए शीशों के रास्ते से सवारियों को बाहर निकाला गया।

हादसे में वैभव पुत्र राजीव निवासी नोएडा, आशु पुत्र सतपाल हरियाणा रोहतक, पंकज कुमार पुत्र महेश निवासी सिंध्या नगर, चंडीगढ़, निशा पुत्री विजय सिंह निवासी गुरुग्राम, निश्चय पुत्र मुक्तलाल गुप्ता, मोदीनगर समेत बाकी कुछ को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे के बाद से बस का ड्राइवर व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में लगभग 60 यात्री बताए जा रहे हैं।

जानकारी मिलने पर मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेंद्र राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुचारु कराया।

एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी को टक्कर मारते हुए हाईवे पर पलट गई है। मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन के द्वारा साइड में कर अपने कब्जे में ले लिया है। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here