हत्या का प्रयास कर डकैती करने वाला 25000 हजार का इनामी साथी सहित गिरफ्तार

0
653

सितारगंज (महानाद) : पुलिस ने हत्या का प्रयास कर डकैती करने वाले 25000 के हजार का इनामी बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी चैन व घटना में प्रयुक्त 1-1 तमंचा व 1-1 तलवार बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि दिनांक 1.2.2024 को एक व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 31.01.2024 को रात्रि /सुबह तड़के करीब 1ः30 बजे से 2ः00 बजे के मध्य उसका भाई मनदीप सिंह अपनी स्कूटी से किच्छा से अपने रिश्तेदार के घर आमखेड़ा, सितारगंज जा रहा था। रास्ते में कंठगरी मोड़ पर गगनदीप सिंह रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी रतनपुरा, किच्छा ने अपने साथी एशवीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी मनकरा, बहेड़ी, बॉबी पुत्र निर्मल निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, विपिन पुत्र अतर सिंह निवासी किच्छा एवं लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दुवा एवं तीन अन्य व्यक्तियों के साथ उसके भाई का पीछा कर जान ले मारने की नीयत से उसके भाई की स्कूटी में जोरदार टक्कर मारदी जिससे उसका भाई नीचे गिर गया।

जिसके बाद उक्त सभी लोगों ने हाथों में नाजायज हथियार तमंचें, तलवारें व लाठी-डण्डे लेकर उसके भाई मनदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया तथा गगनदीप सिंह ने तमंचे से उसके भाई पर गोली चला दी तथा उक्त सभी बदमाशोंने उसके भाई पर हमलावर होकर तलवारों, लाठी डण्डों से मारा पीटा जिससे उसके हाथ, पैरों व सिर में काफी खुली चोटें आईं और व लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। जिस पर उक्त लोग उसे मरा समझ कर उसके भाई के गले में पड़ी सोने की चैन छीन कर वहां से फरार हो गये।

मामले में दिनांक 01.02.2024 को कोतवाली सितारगंज में 1-गगनरतन सिंह रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी रतनपुरा, किच्छा 2- एशवीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी मनकरा, थाना बहेड़ी 3- बॉबी पुत्र निर्मल निवासी ग्राम फरदिया मनकरा 4-विपिन पुत्र अतर सिंह निवासी किच्छा 5- लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दूवा व अन्य 3 अज्ञात के खिलाफ धारा 147/148/149/324/307/427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गई। तथा जांच के दौरान अभियुक्तगण द्वारा सामान्य आशय से मजरूब की स्कूटी को क्षतिग्रस्त करना तथा उसकी सोने की चैन लूटना पाया गया जिस कारण अभियोग में धारा-427/397/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी।

बेखौफ बदमाशों द्वारा रात्रि में एकान्त व निर्जन उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश की सीमा में जान से मारने के प्रयास के साथ डकैती की घटना को अन्जाम देना जैसी संगीन घटना कारित की गयी जो कि काफी संगीन है। अतः मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंदशेखर घोड़के, सीओ ओमप्रकाश व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा अभियोग से सम्बन्धित नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी गयी व गिरफ्तारी के लगातार प्रयास करते हुए दिनांक-04.02.2024 को राधास्वामी सत्संग भवन के मुख्य गेट के आगे, किच्छा की तरफ से अभियुक्त- 1- गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया, 2-विपिन पुत्र अतर सिंह को गिरफ्तार कर अभियुक्त गगनदीप सिंह के कब्जे से मजरूब की लूटी गयी सोने की चैन का टुकड़ा बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान घटना में अभियुक्तगण 1- जसन लाहौरी पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह निवासी- ग्राम दड़हा, सितारगंज 2- मनीष झा पुत्र मनोज झा निवासी एक्सिस बैंक के समाने, किच्छा का भी संलिप्त होना पाया गया है जिस कारण अभियोग में उक्त दोनों का नाम प्रकाश में आया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचों व तलवारों को धानचौड़ा से आगे खेतों में फेकने की बात बताई जिस पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विपिन पुत्र अतर सिंह उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 12 बोर तथा एक तलवार तथा अभियुक्त गगनदीप सिंह उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व 1 तलवार’ बरामद की गयी।

बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 25 (ख) क आर्म्स एक्ट व धारा-25 (1ख) ख आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। उक्त अभियोग के अतिरिक्त अभियुक्त गगनदीप सिंह थाना हाजा में धारा-147/148/149/307/504/506 आईपीसी में भी वांछित है अभियुक्त को उक्त अभियोग में भी गिरफ्तार किया गया है। गगनदीप सिंह उर्फ गगन रतनपुरिया थाना केलाखेडा में धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित है जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी द्वारा 25,000 रुपये की ईनाम राशि घोषित की गयी है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मनदीप सिंह गुराया (घायल) से हमारे दोस्त नामजद अभियुक्त बॉबी का पैसौं के लेन देन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मनदीप बॉबी को धमकी दे रहा था। दिनांक 30/31-01-2024 की रात को बॉबी ने हमें मनदीप का अपने घर से स्कूटी लेकर आमखेड़ा जाने की बात बताई तब मै, बॉबी, विपिन, लवप्रीत सिंह, मनीष झा, जशन और ऐशवीर दो गाड़ियो से कठंगरी मोड़ पर मनदीप से पहले ही पहुंचकर मनदीप के आने का इंतजार करने लगे तथा सुनसान जगह में मनदीप को जान से मारकर उससे समान लूट कर बॉबी की पैसों की भरपाई कर देगें। जिस कारण अभियुक्तगणों द्वारा मन्दीप गुराया के साथ लाठी, डण्डों व तलवार से हमला कर व जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचों से फायरिंग किया गया।

अभियोग में नामजद व प्रकाश में आये अन्य आरोपी 1. एशवीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह 2. बॉबी पुत्र निर्मल 3-लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बूे 4-जसन लाहौरी पुत्र सुरेन्द्र पाल तथा 5- मनीष झा पुत्र मनोज झा की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर अभियोग का सफल निस्तारण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here