देहरादून में मतदान दिवस के लिए पुलिस ने कसी कमर, की ये तैयारी…

0
72

देहरादून-: शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजधानी देहरादून में होने वाले मतदान के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा अंतिम तैयारी कर ली है, जिसके लिए मतदान स्थलों व राजधानी में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाले पुलिस व अर्धसैनिक बलों को आज जिलाधिकारी सोनिका व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा ब्रीफ किया गया।19 अप्रैल को होने वाले मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करवाने को आज मंगलवार को रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस/अर्धसैनिक बलों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रींफिंग की।

ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी देहरादून, पुलिस कप्तान द्वारा समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी व उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि मतदान करना जितना सभी का अधिकार व जिम्मेदारी है,उतना ही हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी करे। बूथों पर सुरक्षा हेतु नियुक्त किया गया समस्त बल सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख लें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परीधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाये। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश नही करेगा।

अधिकारियो ने बताया कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा हेतु नियुक्त बल सुनिश्चित करेंगे कि मतदान की समय सीमा सायं 5 बजे खत्म होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। का समय सीमा में केवल वही मतदान करेंगे जो अंदर आ चुके है। इसके अतिरिक्त पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी। चुनाव केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दें।

सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कर लें। उनके द्वारा बताया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों में पीठासीन अधिकारियों को तथा प्रत्येक सैक्टर में सैक्टर मजिस्ट्रेटो को अतिरिक्त ई0वी0एम0 मशीन उपलब्ध कराई गयी है ताकि मशीन खराब होने की दशा में चुनाव प्रभावित ना हो सके।
वहीं 17 अप्रैल को शाम 05ः00 बजे से पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी जाएगी इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि इस दौरान किसी राजनीतिक दल द्वारा किसी प्रकार का खुला प्रचार-प्रसार व जनसभा न की जाए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के होटल/ढाबों/धर्मशालाओं आदि की चैकिंग कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के उक्त स्थानो पर न रूका हो। इसके अतिरिक्त अन्तर्राज्जीय/अन्तर जनपदीय बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल वाहन चौकिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत चैकिंग करना भी सुनिश्चित करेगें।

सभी पोलिंग पार्टिया को अपने साथ मौसम के हिसाब से आवश्यक सामग्री रख लें, इसके अतिरिक्त सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगें की सभी पोलिंग पार्टियां अपने गन्तव्य स्थल पर पहुँच गई है व इसकी सूचना तत्काल चुनाव कन्ट्रोल रुम को उपलब्ध करायेंगे। पोलिंग पार्टियों के गन्तव्य पर पहुंचने के उपरान्त सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पोलिंग पार्टियों के रहने/खाने की व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुँचकर बूथ के आस-पास के क्षेत्र को भलीभांति चैक कर लें। साथ ही सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ चुनाव से पूर्व फ्लैग मार्च करा लें।

मतदान के दिन सभी क्षेत्रों के मध्य बैरियर लगाकर सीमाओं को सील कर लिया जाये, साथ ही सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोडकर एक विधान सभा क्षेत्र के व्यक्ति का दूसरी विधानसभा क्षेत्र में अनावश्यक आवागमन न हो। उक्त ब्रीफिंग के दौरान जनपद के सभी जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी, अर्धसैनिक बल (एसएसबी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ)/अन्य राज्यो (हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) से आये पुलिस बल/होमगार्डस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निम्न व्यवस्थायें की गयी है।
1- चुनाव के दृष्टिगत जनपद को 06 सुपर जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें 06 सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
2- जनपद को 39 जोन, 223 सेक्टर, 1111 मतदान केन्द्र तथा 1880 मतदेय स्थल में विभाजित किया गया है।3- सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में कुल 94 फ्लांईग स्क्वाड टीमें एवं 35 स्टेटिक सर्विलांस टीमें नियुक्त की गयी है।4- प्रत्येक थानावार कुल 21 क्यू0आर0टी0 टीमें नियुक्त की गयी है।5- चैकिगं एवं अवैध धन के आवागमन की रोकथाम/अवैध शराब/मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु जनपद में कुल 10 अर्न्तराज्यीय बैरियर तथा 25 अंतर्जनपदीय बैरियर बनाये गये है।शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दृष्टिगत जनपद के दूर दराज इलाको में स्थित मतदान केन्द्रों के लिये कल बुधवार को 122 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। शेष पोलिंग पार्टियां गुरुवार को मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगी।पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनावों को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न करवाने को आज मंगलवार को पुलिस कप्तान अजय सिंहके नेतृत्व में दून पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने शहरभर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर नगर क्षेत्र में फव्वारा चौक- रिस्पना- आईएसबीटी- मंडी चौक- कमला पैलेस- बल्लूपुर- घंटाघर होते हुए लैंसडाउन चौक तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों में पहुँचकर निष्पक्षता एवं निर्भीकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here