दून मेडिकल कॉलेज मेंडॉक्टरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी, अब इन्होंने दिया इस्तीफा…

0
186

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि अब मनोरोग विभाग के प्रमुख डा. जेएस राणा सहित कई डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। लेकिन इस्तीफा देने की वजह आकर्षक वेतन नहीं मिलने से डाक्टरों का मोहभंग होना बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मनोरोग विभाग के प्रमुख ने  दून मेडिकल कॉलेज में इस्तीफा दे दिया है। वहीं, ब्लड बैंक से डा. मिनाली राजा, प्लास्टिक सर्जरी से डा. शिरीषा कोंडा पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। सर्जरी विभाग से ही विगत दिनों डा. अंकित जैन, डा. विनम्र मित्तल, डा. पुनीत त्यागी, डा. राकेश रावत, गायनी से डा. स्तुति त्यागी, एनेस्थीसिया से डा. प्रत्यूष, फिजियोलॉजी से डा. आशीष गोयल, डा. रवि दत्त इस्तीफा दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि विशेषज्ञ चिकित्सक राजकीय मेडिकल कॉलेजों में  मौजूदा वेतनमान पर काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। यही प्रमुख कारण है कि रेडियोलाजिस्ट आदि के पद लंबे वक्त से खाली चल रहे हैं।

वहीं, जो चिकित्सक काम कर भी रहे हैं, वह बेहतर विकल्प मिलते ही तुरंत नौकरी छोड़ देते हैं पांच संविदा वालों ने भी इस्तीफा दिया था। बीते कुछ माह में अब तक 8 से 10 डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज की नौकरी छोड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ डॉक्टरों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए रिजाइन किए हैं, जबकि कुछ डॉक्टर अपना अस्पताल शुरू कर रहे हैं. कुछ निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ज्वाइन कर रहे हैं। हालांकि अभी इस पर विचार किया जा रहा है लेकिन रिजाइन स्वीकार नहीं किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here