भारतीय सेना में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी…

0
65

Army Jobs: भारतीय सेना में धोबी, कुक, माली, मजदूर, एमटीएस (मैसेंजर) के 24 पदों पर भर्ती की जानी हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 8 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के जरिए इंडियन आर्मी के दक्षिणी कमान के लिए भर्ती की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों को संबंधित पद पर काम करने का अनुभव होना चाहिए। कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।

सैलरी और चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी में मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी सालाना 4.2 लाख तक (Level 1, Rs 18000/-) होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे। स्किल टेस्ट में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे, जो लिखित परीक्षा में पास होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट hqscrecruitment.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
  • एमटीएस भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here