रिजॉर्ट से लापता पर्यटक का जंगल में मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस…

0
265

नैनीताल। रामनगर क्यारी के एक रिजॉर्ट से लापता पर्यटक का शव जंगल से बरामद किया गया है। सुनील टोयो उम्र 38 पुत्र अंध्रेस टोयो निवासी सिमडेगा झारखंड अगस्त में अपने कुछ साथियों के साथ रिजॉर्ट में आया था। जो 21 अगस्त को लापता हो गया था।

बताया जा रहा है कि वो रिजॉर्ट से बैग उठाकर वहां से चला गया था। और तभी से वो लापता चल रहा है। वन महकमे को यह शव जंगल में मिला है। जिसके पीएम की तैयारी के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है।

असानी नाले के करीब जंगल की एक पहाडी पर उसका शव मिला है। जहां से तंबाकू, मोबाइल व बैग भी बरामद किया गया है। इसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी। कंकाल की सूचना जंगल में घास लेने गई महिलाओं द्वारा वन महकमे को दी गई।