अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिला बेरोजगार संघ, गिरफ्तार साथियों की रिहाई सहित की ये मांग…

0
83

उत्तराखंड में आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले की सीबीआइ जांच व नकलरोधी कानून लागू होने तक भर्ती परीक्षाएं स्थगित करने और गिरफ्तार युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर युवा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है। वहीं बेरोजगार संघ का एक डेलिगेशन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिला है। जिसमें उन्होंने कल गिरफ्तार किए गए बॉबी पंवार और अन्य 13 साथियों की बिना शर्त तत्काल रिहाई सहित तीन मांगे रखी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युवाओं ने देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर एक बार फिर से सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है। शासन-प्रशासन की कोशिशों के बाद बेरोजगार संघ के एक डेलिगेशन ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की है। जिसमें बेरोजगार संघ के 5 पदाधिकारी जेपी ध्यानी ,रवीना नैनवाल, मनोज तिवारी, गणेश धामी, विनोद और उत्तराखंड शासन की तरफ से एसीएस राधा रतूड़ी के बीच बातचीत हुई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने अपनी तीन मांगों को प्रमुखता से रखा है।

उन्होंने कहा है कि गुरूवार को गिरफ्तार किए गए  बॉबी पंवार सहित 13 लोगों को बिना शर्त तत्काल रिहा करने और जितनी भी भर्तियां संपन्न हुई, जिनमें धांधली के संघ के पास सबूत है उनकी सीबीआई जांच कराई जाए। तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। जिसके एडमिट कार्ड जारी किए गए है उन्हें पोस्टपोन किया जाए। प्रदर्शन में राम खंडवाल सहित जो साथी मिसिंग है उनकी जांच बैठाई जाए। उन्होंने कहा है कि जब तक ये मांगे पूरी नहीं होगी तबतक शहीद स्मारक में प्रदर्शन चलता रहेगा। और मांगे पूरी न होने पर संघ ने सामुहिक गिरफ्तारी की चेतावनी दी है।

उत्तराखंड में युवाओं का विरोध शुक्रवार को भी जारी है। बेरोजगार संघ का बंद का आह्वान बाजार में असफल दिखाई दिया। लेकिन युवाओं ने अपनी रणनीति बदल कर शहीद स्मारक को चुना, जहां सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हो कर अपनी मांगों पर अडिग है। बताया जा रहा है कि शहीद स्मारक पर पहले से ही मौजूद राज्य आंदोलनकारियों एवं अन्य सभी संगठनों ने भी युवाओं का समर्थन किया।