इंतजार: ऋषिनगरी की गंगाघाटी मे राफ्टिंग पर अभी लगा रहेगा ब्रेक, करना होगा इंतजार…

1
71

 

ऋषिकेश। गंगा घाटी मे व्हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए उत्साहित सैलानियों के लिए थोड़ा मायूसी वाली खबर हो सकती है, साल की दूसरे सीजन की राफ्टिंग अभी 1 सितंबर से नहीं होने जा रही है। बता दें कि हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर व्हाइट रिवर राफ्टिंग पर रोक लग जाती है, जिसके चलते राफ्टिंग कंपनियां 3 महीने अपने काम को बंद कर देती है।

सीजन की दूसरी राफ्टिंग 1 सितंबर से शुरू होती है,लेकिन पर्यटन विभाग की ओर से अभी तक रीवर राफ्टिंग के लिए कोई तैयारियां नहीं की गई है, इसका कारण गंगा का जलस्तर है। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर पर्यटन विभाग की ओर से एक सितंबर से गंगा में राफ्टिंग के लिए हरी झंडी नहीं दी गई है।

पहाड़ो मे लगातार हो रही बरसात से गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं और यह सिलसिला अभी आगे कुछ और दिन चलेगा,इसलिए अभी राफ्टिंग पर 15 दिन यानी 15 सितंबर तक ब्रेक लगा रहेगा। सबकुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से रंग बिरंगी राफ्टे गंगा मे उतरेंगी। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिँह राणा ने बताया कि पहाड़ो मे लगातार बरसात से अभी गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर अधिक है, बहरहाल टीम जलस्तर कि रेकी करेगी उसके बाद ही राफ्टिंग संचालन करवाया जायेगा। लगभग 15 दिन के अधिक समय बाद राफ्टिंग शुरू होने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here