उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बता दें कि प्रदेश में सोमवार शाम को कई जिलों में जहां बारिश हुई है तो वहीं कई जगह बारिश-ओलावृष्टि हुई है। दून सहित मैदान में आंधी के साथ बारिश हुई है। जिससे जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली है वहीं मौसम विभाग ने जहां आज के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिन प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जताई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने तेज आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
विभाग ने 30, 31 मई और 1 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आकाशीय बिजली से खतरा बताते हुए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने, बाहर ना निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि आज दोपहर बाद चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। मसूरी में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। उधर, मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चली।