उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम, यहां हो सकती है बारिश…

0
80

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से ही तेज धूप निकल रही है। चढ़ते पारे से हर कोई हलकान है तो वहीं इस बीच राहत भरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि राज्य के पर्वतीय जिलों में 15 अप्रैल से हल्का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। जिससे कई जिलों में बारिश बर्फबारी की सम्भावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 14 अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

बताया जा रहा है कि मैदानी इलाकों में 19 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज करवट लेने की संभावना है जिसके बाद देहरादून समेत अन्य जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिससे यहां बढ़ते पारे से थोड़ी राहत मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here