दुःखद: देहरादून से ऋषिकेश घूमने आया था युवक, नदी में डूबने से मौत…

0
134

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से  दुख भरी खबर सामने आई है आपको बता दें कि देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला घूमने आए थे। घूमने के साथ वह गंगा स्नान के लिए चले गए। तभी अचानक गंगा स्नान के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।

आपको बता दें कि रविवार को देहरादून से ऋषिकेश तीन युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने लक्ष्मण झूला आए थे वहीं घूमने के साथ वह तीनों युवक गंगा स्नान के लिए चले गए वहीं स्नान के दौरान एक युवक गंगा में डूब कर उसकी मौत हो गई एसडीआरएफ को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सप्ताहांत पर रविवार को देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे। दोपहर के वक्त तीनों मस्तराम बाबा घाट के समीप गंगा में नहाने लगे।

इस बीच प्रवीण विश्वकर्मा (20 वर्ष) पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक, रायपुर, देहरादून गंगा में डूबने के बाद लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर अजय बोहरा ने करीब 25 मीटर गहराई से युवक को बाहर निकाला। उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई मगर वह दम तोड़ चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here