मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के लिए युवाओंं के पास एक और मौका…

0
194

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के लिए युवाओंं को एक और मौका दिया है। बताया जा रहा है कि शारीरिक मापजोख परीक्षण में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों फिर परीक्षा दे सकते है। इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार  मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के तहत 22 से 26 तक चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक मापजोख परीक्षण आईआरबी द्वितीय झाझरा में हुआ था। अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 27 मई को एक मौका और दिया गया था। इसके बावजूद कई अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए। ऐसे इन अभ्यर्थियों को आयोग एक बार फिर मौका दे रहा है। अभ्यर्थी 13 जून को अपना परीक्षण करा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों ने अंतिम अवसर का अनुरोध किया था, जिस पर आयोग ने अभ्यर्थियों को अवसर देते हुए 13 जून की तिथि तय कर दी गई है। इस दिन बचे हुए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे आईआरबी द्वितीय झाझरा पहुंचना होगा। वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुपस्थित होने का वैध प्रमाण जैसे मेडिकल आदि ले जाना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल पहचान पत्र भी लेकर जाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here