देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, लोगों से सावधानी बरतने की अपील…

0
137

उत्तराखंड में बारिश से लोगों को जीवन बेहाल हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। रात से कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से भी दून सहित कई जगह बादल छाए हुए हैं तो कहीं बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार जताएं हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश में बिजली चमकने की संभावना है और तेज से बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो अभी पांच अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं लगातार रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इसी बीच भूस्खलन की वजह से यात्रा करने पर भी खतरा बना हुआ है। पहाड़ों पर अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य में वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here