उत्तराखण्ड में 7 मई से बारिश के आसार, इससे पहले कर लें फसल की कटाई

0
886

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद): एक बार फिर से उत्तराखंड का मौसम करवअ लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने 7 मई को कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने 11 ,12 ,13 मई को प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में फॉरेस्ट फायर के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। 8 मई के बाद फॉरेस्ट फायर के मामलों में कमी आएगी, क्योंकि 8 मई से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है और 13 मई तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए किसानों को गेहूं आदि की कटाई करके फसल को सुरक्षित रख लेना चाहिए।

बिक्रम सिंह ने 8 तारीख से हल्की से मध्यम वर्षा ओलावृष्टि के साथ ही बिजली चमकने का अंदेशा जताया है। इसी बीच लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में मदद मिल सकती है। साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here