उत्तराखंड में बारिश का कहर जहां जारी है। वहीं प्रदेश में बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बताया जा राह है कि मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में 21 और 22 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं 20 अगस्त तक बारिश कम होने की आशंका है। जबकि 25 अगस्त तक मौसम बारिश का बना रह सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 20 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ जिलों में जैसे देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई हैं, जबकि 21 अगस्त को कई जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश हो सकती है। वही हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिलों को भी अलर्ट पर रखा है।
बताया जा रहा है कि 21 से 25 के बीच पर्वतीय जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। 25 अगस्त के बाद बारिश की एक्टिविटी कम होने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। क्योंकि जगह-जगह भूसख्लन और उफनाई नदियां हादसों को दावत दे रही है। लगातार हो रही बारिश से बद्रीनाथ हाईवे खस्ता हालत में पहुंच गया है। हाईवे पर 20 भूस्खलन और 11 भूधसांव जोन सक्रिय हो गए हैं।