लखनऊ (महानाद) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में ‘बैकफुट’ पर आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपने अपना काम बखूबी किया है। जब हम आत्मविश्वास में होते है कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है।
रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता विपक्ष में थे तो जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करते थे, अब जब सरकार में हैं तो उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वातावरण देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले मोहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाती थीं और आज जब मोहर्रम होता है तो पता भी नहीं चलता। ताजियों के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पीपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे. आज कहा जाता है कि गरीब की झोपड़ी नहीं तोड़ेंगे, तार नहीं तोड़ेंगे। हमारा स्पष्ट निर्देश है कि त्यौहार मनाना है तो नियमों के अंतर्गत मनाओ, वरना घर बैठ जाओ।
योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षित विजय न मिलने पर कहा कि जब हम आत्मविश्वास में होते हैं कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है। बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में से भाजपा को इस बार मात्र 33 सीटों पर जीत मिली है जबकि विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 37 और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है।
भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को 2 और अपना दल (एस) को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली। जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट से जीत दर्ज कह। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बसपा का इस बार खाता भी नहीं खुला है।
कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रदेश में 10 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से सक्रिय होना पड़ेगा। लोकसभा और राज्यसभा सांसद के साथ ही विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन और पार्षद सभी लोग आज से ही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं, हमें एक बार फिर यूपी में भाजपा की विजय पताका लहरानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर अति सक्रिय होना होगा और किसी भी प्रकार की अफवाहों का तत्काल खंडन करना होगा।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विपक्ष चुनाव के पहले हिम्मत हार कर बैठ गया था, वह आज फिर उछल कूद कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रयागराज में जिन राजू पाल और उमेश पाल की हत्या हुई, क्या वे लोग पिछड़ी जाति के नहीं थे। कृष्णानंद राय के साथ रमेश पटेल और रमेश यादव भी मौत के घाट उतार दिये गये, क्या ये पिछड़ी जातियों के नहीं थे। आज माफिया के लिए फातिहा पढ़ने वाले फिर से चिल्ला-चिल्ला कर चुनौती देने की स्थिति में आ गये हैं।
योगी ने कहा कि दुनिया जानती है कि हमारा समाज यदि बिखरा रहेगा तो आसानी से शिकार हो जाएगा, लेकिन यदि एकजुट होगा तो बड़ी से बड़ी ताकतें भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगी। जाति के नाम पर बांटने और एकजुटता को छिन्न-भिन्न करने का जो पाप इस चुनाव में किया गया है, इससे सतर्क और सावधान रहना होगा।