अगले तीन दिन कई जिलों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

0
315

Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कई जिलों के लिए भारी बताए है। बताया जा रहा है कि देहरादून सहित कई जिलों में बारिश तो वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 और 10 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं देहरादून के पर्वतीय इलाकों पर भी बारिश के आसार हैं।

जबकि 11 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के संकेत मिले हैं। यही नहीं मौसम विभाग ने 9 और 10 फरवरी को इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की है।