शिक्षकों की मनमानी पर लगेगी रोक, लगेगी ऑनलाईन हाजिरी

2
1039

लखनऊ (महानाद) : आगामी 20 नवम्बर से यूपी के 7 जिलों (लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव व श्रावस्ती) के स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की हाजिरी अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। जिसके बाद दिसंबर से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।

आपको बता दें कि अभी मैनुअल रजिस्टर पर ही छात्र, शिक्षक व कर्मचारी की उपस्थिति ली जाती है। ऐसे में वह इसे मनमाने ढंग से लगाते हैं। शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन यह दो बार दर्ज करानी होगी। शिक्षक विद्यालय आगमन व प्रस्थान यानी दोनों बार दर्ज किया जाएगा। जिससे शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगेगी।

उक्त हाजिरी गर्मियों के दिनों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय आने पर सुबह 7ः45 बजे से लेकर 8ः00 बजे तक और विद्यालय से जाते समय दोपहर 2ः15 से 2ः30 बजे तक लगानी होगी। वहीं सर्दियों में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक विद्यालय आने पर सुबह 8ः45 बजे से 9ः00 बजे तक और विद्यालय से जाते समय दोपहर 3ः15 से 3ः30 बजे तक यह हाजिरी लगानी होगी।

वहीं छात्रों की गर्मियों में प्रातः 8ः00 से 9ः00 बजे तक और सर्दियों में सुबह 9ः00 से 10ः00 बजे तक ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी।

वहीं मिड डे मील का ब्यौरा गर्मियों में दोपहर 12 बजे तक और सर्दियों में दोपहर 1ः30 बजे तक भेजेंगे। हाजिरी व मिड डे मील रजिस्टर के साथ-साथ प्रवेश, पत्र व्यवहार व बाल गणना आदि के 12 रजिस्टरों को डिजिटल कर दिया गया है।

इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से एक नया मॉड्यूल विकसित किया गया है। शिक्षकों को इसी पर पूरा ब्योरा भरना होगा। अभी परिषदीय स्कूलों को 2.09 लाख टेबलेट भी दिए गए हैं।

बता दें कि स्कूलों की जियो फेंसिंग किए जाने के कारण ऑनलाइन हाजिरी विद्यालय परिसर में ही लगाई जा सकेगी। जियो फेंसिंग एक ऐसी तकनीक है जो एक भौगोलिक क्षेत्र के चारों ओर आभासी सीमा को परिभाषित करती है और इसकी निर्धारित सीमा में रहकर ही ब्योरा दर्ज कराया जा सकता है।

इसके लिए महानिदेशक, स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलाजी यानी टैबलेट पर चेहरा दिखाकर छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here