पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आगामी 9 दिसंबर को ब्लॉक परिसर में भू कानून के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के गणमान्यों व जनप्रतिनिधियों से उनके विचार जान जायेंगे।
एसडीएम जसपुर गौरव चटवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों/गणमान्यों को पत्र लिखकर बताया है कि उत्तराखंड शासन द्वारा उत्तराखंड भू कानून के संबंध में गणमान्य व्यक्तियों/जनप्रतिनिधियों/उत्ताराखंड आंदोलनकारियों से भी सुझाव/विचार प्राप्त किये जाने की अपेक्षा की गई है। जिसके सबंध में 9.12.2024 की दोपहर के 3 बजे खंड विकास कार्यालय जसपुर के सभागार में एक बैठक आयोजित की जायेगी।
एसडीएम चटवाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा है कि लोग अपने विचार लिखित में भी दे सकते हैं।