उत्तराखंड से चलने वाली ये ट्रेने निरस्त, जानें क्यों और कब…

0
340

Railway Update: उत्तराखंडवासियों के लिए ज़रूरी खबर है। काठगोदाम स्टेशन से यात्रा करने की सोच रहे है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के रद्द होने पर खेद जताया है साथ ही यात्रियों से अपील की है कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ अपनी अग्रिम यात्रा करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे प्रशासन ने पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल पर स्थित शक्तिगढ़, पालसित एवं रसूलपुर स्टेशनों पर तीसरे लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण तथा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का कार्य किये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल पर नीचे दी गयी गाड़ियों को निरस्त करने का फैसला किया है।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

  • काठगोदाम से 12 से 18 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • हावड़ा से 10 से 16 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर सेन्ट्रल से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।