काम की खबर : काशीपुर-रामनगर के बीच नहीं चलेंगी ये दो ट्रेन …

0
586

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर-रामनगर रूट पर पटरियों का काम होने के कारण दो ट्रेन रामनगर नहीं जायेंगी।

बरेली- रेलवे प्रशासन द्वारा काशीपुर-रामनगर रेल खंड के बीच पीक्यूआरएस मशीन द्वारा पुरानी पटरियों और स्लीपरों को जल्दी हटाने तथा उनके स्थान पर नई पटरियों को लगाने का कार्य करने के लिए 16 मार्च-15 मई 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10ः50 से दोपहर 3ः10 बजे तक (4 घंटे 20 मिनट) पावर ब्लॉक दिया गया है। इसलिए निम्नलिखित ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा –

शॉर्ट टर्मिनेट –
बरेली सिटी :दृरामनगर को जाने वाली मेमू सवारी गाड़ी 65301 को काशीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, अतः उक्त ट्रेन काशीपुर-रामनगर के बीच निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ओरिजिनेट –
रामनगर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली 6530 मेमू सवारी गाड़ी को 16 मार्च-15 मई 2025 तक काशीपुर में शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा। अतः उक्त ट्रेन रामनगर-काशीपुर के बीच निरस्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here