मात्र 8 घंटे में चोरी के माल सहित चोर गिरफ्तार

0
324

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने मात्र 8 घण्टे में चोरी के अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 7.03.2025 को धरमपुर नफनिया, कानिया, रामनगर निवासी हरीश सिंह रावत पुत्र आनन्द सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोर ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से पैसे, सिगरेट की डिब्बियां व दो मोबाइल फोन चोरी कर लिये हैं।

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले का तत्काल अनावरण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी/पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करने के बाद मात्र 8 घण्टे बाद ही जसविंदर उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मोहननगर, मालधन चौड़, रामनगर को दुकान में की गयी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान जस्सी ने बताया कि वह चोरी करने का आदी है। वह पूर्व में भी चोरी करने के मामले में जनपद नैनीताल व उधम सिंह नगर से कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में एसआई धर्मेन्द्र कुमार (प्रभारी चौकी मालधान चौड़), एसआई भुवन चन्द्र जोशी, कां. गोविन्द तथा अय्यूब हुसैन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here