8 लाख के जेवर लेकर फरार हुए चोर गिरफ्तार

0
251

काठगोदाम (महानाद) : पुलिस ने एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा के कुशल नेतृत्व में 8 लाख के जेवर लेकर फरार हुए चोरों को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया।

मामले का खुलासया करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37, दमुवाढूंगा में 16 नवंबर 2024 को किशन राम के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली। 19.11.2024 को तहरीर के आधार पर धारा 305/331 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी मीणा के सख्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक क्राइम/नगर हरबंश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों, गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष) निवासीगण मलूना चौफुला, दमुआढूंगा को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी मीणा ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे कि पकड़े गये।

बरामदगी – 2 गलोबन्द (सोने के), 3 मंगलसूत्र (सोने के), 2 नथनी (सोने की), 1 अंगूठी (सोने की), 1 कर्णफूल (सोने का), 1 नोज पिन (सोने की), 1 जोड़ी पाजेब (चांदी की), 1 घड़ी, 2 गैस सिलेंडर (भारत कंपनी), 1 एलसीडी (सैमसंग) – कीमत- लगभग 7,90,000 रुपये।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट, एसआई अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह, कां. अशोक रावत, भानू प्रताप ओली तथा भुवन चन्द्र शामिल थे।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि नैनीताल पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here