समर्थ पोर्टल से एक साथ 10 कॉलेजों के लिए ऐसे कर सकते है आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…

0
180

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग ने एकीकृत समर्थ पोर्टल की शुरुआत कर दी है। उत्तराखंड में अब उच्च शिक्षा में आवेदन के लिए छात्रों को कॉलेजों में जाकर भटकने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए छात्र अब घर बैठे ही एक ही पोर्टल पर 10 कॉलेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।

बताया जा रहा है कि राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए एकीकृत समर्थ पोर्टल के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा प्रवेश पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। छात्र उत्तराखंड राज्य के विश्वविद्यालय,महाविद्यालय में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में आवेदन कर सकते है। समर्थ पोर्टल के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्रवेश पोर्टल में सरल और त्वरित पंजीकरण प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। एकीकृत समर्थ पोर्टल पर छात्र के लिए सभी आवश्यक सूचना उपलब्ध होंगी। मोबाइल के माध्यम से भी पोर्टल पर सरलता से आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को तमाम जानकारियां एक ही पोर्टल में उपलब्ध हो जाएंगी। इसके अलावा यहां छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे। बताया जा रह है कि इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने सब्जेक्ट सिलेक्शन से लेकर कैंपस चॉइस तक के लिए आवेदन कर सकते है। छात्र मोबाइल के जरिए सरलता से  पंजीकरण के जरिए अपनी पसंद के 10 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मेरिट के आधार पर होंगे विषय आवंटित

वहीं बताया जा रहा है कि पोर्टल में 50 रुपये पंजीकरण शुल्क चुकाने के बाद छात्रों को यूजर, आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसके जरिए ही फॉर्म खुलेगा जिसमें छात्र अपने 10 पसंदीदा कैंपस या महाविद्यालयों का प्राथमिकता के अनुसार चयन कर सकते हैं। छात्रों को साइंस, आर्ट या कॉमर्स का संयुक्त विकल्प चुनने की भी व्यवस्था है। महाविद्यालय स्तर पर काउंसलिंग के जरिए मेरिट के आधार पर विषय आवंटित किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here