यही है मेरा रोजगार : चोरी की 3 बाइकों के साथ पकड़े गये मलखान और रोहित

0
1168

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जहां लोग अपने घर का खर्चा चलाने के लिए ईमानदारी की नौकरी या व्यवसाय करते हैं वहीं मलखान ने बाइक चोरी को ही अपने रोजगार का जरिया बना लिया। पुलिस ने मलखान को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर चोरी की 3 बाइकें बरामद की हैं।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं के संबंध में धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था, जिसके अनावरण के लिये एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेशों के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा उनके दिशानिर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।

सीओ वंदना ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया। इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 18-8-2023 को नौगजा कब्रिस्तान पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों मलखान सैनी (23 वर्ष) तथा रोहित चाुहान पुत्र सोमपाल चौहान निवासीगण कुमाऊं कालोनी, कचनालगाजी, काशीपुर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया तथा उनकी निशानदेही पर कब्रिस्तान की झाड़ियों में 2 अन्य चोरी की बाइकें बरामद की गईं।

पूछताछ करने पर वाहन चोरों ने बताया गया कि वे काशीपुर क्षेत्र से कुछ समय से बाइकें चुरा रहे थे। वे लोग रैकी करने के बाद बाइक चोरी कर लेते थे। उनके द्वारा ये बाइकें झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें रात में बाहर बेचने की योजना थी।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मलखान सैनी (23 वर्ष) एक आदतन अपराधी है। काशीपुर थाने में उसके खिलाफ चोरी सहित कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, चित्रगुप्त, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, सुरेन्द्र सिंह, तथा एसपीओ माजिद व विक्की शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्त मलखान का आपराधिक इतिहास
1-मुकदमा FIR N.440/21धारा 379/411IPC
2. मुकदमा FIR नंबर 495/ 2021 धारा 379411 आईपीसी
3. मुकदमा FIR N. 496/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
4. FIR नंबर 236/2023 धारा 3/25आर्म्स एक्ट
5. FIR नंबर 511 / 22 धारा 379/411आईपीसी
6.FIR नंबर 570/22 धारा 379/411आईपीसी

बरामद मोटरसाईकिल-
1-मो0सा0 स्पलैंडर UK18F 6859 थाना काशीपुर के मुकदमा एफआईआर संख्या 413-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2-मो0सा0 कमांडर चेचिस नंबर MDCM3RBFIKK 304151
3. मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर यूके06वी 3147

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here