चंपावत उपचुनाव के लिए ये है नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था, जानिए कौन कब भरेगा पर्चा…,

0
294

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। सीएम धामी चंपावत उपचुनाव के लिए कमर कस चुके है। राज्य में नई हॉट सीट का दर्जा चंपावत को मिला है। सीएम धामी यहां से उपचुनाव लड़कर विधायक के रूप में सदन जाना चाहते हैं मगर कांग्रेस इसका विपरीत चाहती है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ मई को नाम नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर पार्टी जोर शोर से तैयारियों में जुटी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधान सभा सीट चम्पावत में होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।  सीएम धामी नौ मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि नामांकन के दौरा सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। भाजपा के मुख्य चुनाव संयाेजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सभी दलों से सीएम के खिलाफ प्रत्याशी न खड़ा कर नजीर पेश करने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके लेकिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन पत्र लेने की ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है। कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। हालांकि बीजेपी की ओर से सीएम धामी मैदान में है उनके लिए सीएम बने रहने के लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है।