रामनगर : इस बार नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में गंगा स्नान का मेला

0
2391

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला गंगा स्नान का मेला इस बार 8 नवम्बर को भी नहीं लगेगा।

बता दें कि रामनगर के विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला गंगा स्नान का मेला बीते 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते नहीं लग पाया था। इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण हुए भूमि कटाव तथा चंद्र ग्रहण होने की वजह से मंदिर समिति प्रशासन ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि उक्त मेला इस बार भी नहीं लगेगा।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि इस वर्ष गर्जिया देवी मंदिर में लगने वाला गंगा स्नान का मेला मुख्यतः दो कारण जिनमें अत्यधिक बारिश होने से पानी का बहाव तेज है तथा मेला क्षेत्र में काफी भूमि कटाव हुआ है तथा दूसरी वजह है 8 तारीख को चंद्र ग्रहण होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए मंदिर को बंद कर दिया जाता है।

मंदिर समिति अध्यक्ष सुमेर सिंह अधिकारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला गंगा स्नान का मेला इस वर्ष भी ना लगाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि अधिक बारिश होने के कारण भूमि कटाव तथा 8 नवंबर को चंद्रग्रहण होने के चलते भी यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यूपी सहित कई राज्यों से करीब 3,00,000 श्रद्धालु तथा हजारों दुकानदार यहां आते हैं उनकी सुरक्षा के मद्देनजर इस मेले  को न लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के दिन मंदिर में न आने की अपील की है।