रामलीला ग्राउंड में हजारों सनातनी बोले ‘जय श्री राम’

0
294

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक शाम सनातन के नाम कार्यक्रम में हजारों सनातनियों ने नारा लगाया ‘जय श्री राम’।

आपको बता दें कि बजरंग दल द्वारा स्थानीय रामलीला ग्राउंड में ‘एक शाम सनातन के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर हजारों सनातनियों ने एक साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया ओर झूमकर नाचे। कार्यक्रम में भाजपा मेयर प्रत्याशी भी अपनी पत्नी उर्वशी बाली और पुत्री मुद्रा बाली के साथ पहुंचे और जमकर भगवा लहराया।

कार्यक्रम में हजारों लोगों ने बाबा खाटू श्याम के दरबार के दर्शन किये और कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूम-झूमकर नाचे। कन्हैया मित्तल ने पूरे पंडाल को राममय कर दिया। वहीं दीपक बाली द्वारा उन्हें मोमेंटो दिया गया तो उन्होंने उक्त मोमेंटों को एक रिक्शा चालक को दिलवाकर उसे सम्मानित किया।

कन्हैया ने उपस्थित जन समूह से कहा कि जो-जो खाटू श्याम दर्शन करने जाना चाहता है वह अपने-अपने मोबाइल की लाइट जलाकर बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगवायें। ऐसा कहते ही हजारों मोबाइल की हजारों लाइटें जल उठीं।

https://fb.watch/xfxQmFGj06/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here