रुद्रपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने पति और ससुरालियों पर उसे दहेज के लिए तंग करने तथा बदनाम कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मलिक कालोनी, रुद्रपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 27.11.2022 को उसका विवाह हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र दलजीत सिंह निवासी न्यू हामिदा कालोनी, यमुना नगर, जगादरी, हरियाणा से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसका पति हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस व उसके ससुर दलजीत सिंह, सास जतिन्दर कौर, ननद गुनीत कौर उसे कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करते थे तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते थे।
युवती ने बताया कि दिनांक 20.06.2024 को जब उसके सास-ससुर व ननद घर पर नहीं थे तो उसके पति हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा। दिनांक 21.06.2024 को जब उसका पति घर पर नहीं था तो उसने अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया। उसके बाद दिनांक 27.06.2024 तक उसका पति उसे लगातार मारता पीटता रहा। किसी तरीके से बच-बचाके उसने छिपकर अपनी मां को फोन किया तो दिनांक 28.06 2024 को उसके पिता व भाई आकर उसे वहां से अपने साथ घर लेकर आये।
युवती ने बताया कि उसके पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व भरण-पोषण बावत कानूनी कार्यवाहियां की गयीं थीं, जिनकी जानकारी हो जाने पर उसका पति हरप्रीत सिंह अपने परिवार वालों की ओर से उसे तरह-तरह की धमकियां दे रहा है कि अगर तूने अपने द्वारा की गयी समस्त कार्यवाही वापिस नहीं ली तो मैं और मेरे घरवाले मिलकर तुझे इतना बदनाम कर देंगे कि तू खुद ही आत्महत्या कर लेगी। हमारा आपराधिक लोगों के साथ भी उठना बैठना है, जिनसे मिलकर हम तेरे भाईयों को भी जान से मरवा देंगे।
युवती ने बताया कि कुछ समय बाद दिनांक 20.08.2024 से उसके व उसके परिजनों के मोबाइल में अलग-अलग अज्ञात लोगों के मैसेज, कॉल व वीडियो कॉल आना शुरू हो गये, जिनके द्वाराउसे व उसकी मां सहित अन्य परिवार वालों को अश्लील मैसेज किये जाने लगे। जब उसने उन लोगों से पूछा गया कि मेरे नम्बर आप लोगों को कहाँ से मिले तो उन लोगों ने बताया कि तुम्हारा फोन नम्बर हमे इंस्टग्राम से मिला है। उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नम्बर के सम्बंध में स्क्रीनशॉट भी भेजा गया, जिसका प्रिंट निकलवाकर साईबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।
साइबर पुलिस ने जाँच के बाद बताया कि आपका फोन नम्बर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है तथा इंस्टाग्राम पर भी अपका नम्बर डालकर इंस्टाग्राम पर फेक आईडी हरप्रीत सिंह द्वारा ही बनायी गयी है। युवती ने बताया कि उसके पति हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस व उसके घरवालों द्वारा उसे व उसके परिवार वालों को तंग व परेशान करने के लिये उनके फोन नम्बर पॉलिसी बाजार जैसे विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाईटों पर डाल दिया गया है, जहाँ से भी उसे व उसके परिवार वालों के पास बार-बार 100-100 फोन कॉल्स आती हैं। उसका पति हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस उसे परेशान करने के लिये उसका नाम व मोबाईल नम्बर डालकर उसके पते पर ऑनलाईन सीओडी के ऑर्डर करता है।
युवती ने कहा कि उसका पति हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस व उसके परिवार वाले अपनी पूर्व की धमकी के मुताबिक उसे बदनाम करके मानसिक उत्पीड़नकर रहे हैं ताकि वह डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ले। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र करने की मांग की है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।