कुंडा (महानाद) : पुलिस ने एसएसपी ऊधम सिंह नगर के नेतृत्व में बंद घरों में चोरी, लूट व राह चलते लोगों से झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्तों को नकबजनी के सामान एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान के अन्तर्गत, एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने दिनांक 17/18.10.2024 की रात्रि को काशीपुर-मुरादाबाद रोड पर स्थित प्रकाश पाईप फैक्ट्री के सामने बन्द पडी फैक्ट्री के खण्डहर के अन्दर से कालोनियों व बन्द घरों में लूट व चोरी की योजना बनाते हुए तमंचे, कारतूस ,चाकू, व आलानकब के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे थाना कुण्डा में पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित मोबाईल व चोरी की धनराशि तथा नकबजनी का सामान व धनराशि बरामद की। अभियुक्तों से काशीपुर थाने से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा व स्मैक के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए तीनों मिलकर पिछले काफी समय से काशीपुर, कुण्डा व ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बन्द घरांे में नकब लगाकर नकबजनी, चोरी तथा राह चलते लोगों से झपट्टामारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. भुवनेश उर्फ गट्टू पुत्र बबलू सिंह निवासी ग्राम हरियावाला, कुण्डा।
2. नन्हे पुत्र चौखे सिंह निवासी गंगापुर, थाना कुण्डा।
3. विनीत पुत्र रामकरन निवासी बंकावाला, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।