उत्तराखंड हाईकोर्ट में होगी तीन नए जजों की नियुक्ति, देखें किसे मिलेगी जिम्मेदारी…

0
173

उत्तराखंड हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट को तीन नए जज मिलने वाले है। राष्ट्रपति ने प्रदेश में तीन नए जजों की नियुक्ति  की मंजूरी दे दी है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। इन जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या आठ हो जाएगी। आइए जानते है कौन होंगे तीन नए जज…

मीडिया रिपोर्टस  के अनुसार प्रदेश में उत्तराखंड हाईकोर्ट में लंबे समय से जजों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में जजों की संख्या कम और पैंडिंग मामले ज्यादा होने के चलते नए जजों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए नए जजों की सूची जारी करते हुए राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश की प्रति उत्तराखंड हाईकोर्ट भेज दी है।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज बनाये जाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पंकज पुरोहित यूकेएससीसी की ओर से पैरवी कर रहे है तो वहीं राकेश थपलियाल वरिष्ठ अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जर्नल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here