जसपुर : राकेश टिकैत की महापंचायत में जुटेंगे 40 हजार किसान – भुल्लर

0
87

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर में होने वाली किसानों की महापंचायत की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 6 अक्टूबर को मंडी समिति के तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खाली मैदान में किसान नेता राकेश टिकैत की महापंचायत दर्जनों किसान नेताओं एवं हजारों किसानों की मौजूदगी में संपन्न होगी।

किसान नेता सुखबीर सिंह भुल्लर ने बताया कि कल बुधवार को मंडी परिसर में होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे। उन्होंने लगभग 30-40 हजार लोगों के महापंचायत में पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। सुखबीर सिंह भुल्लर ने बताया कि सभी किसान नेता महापंचायत की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है। 600 से ज्यादा मारे गए हैं। किसानों के बलिदानों को जाया नहीं होने दिया जाएगा।

भुल्लर ने कहा कि जब तक बिल वापस नहीं होगा घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि तहसील परिसर में महापंचायत की तैयारियां चल रही है। लंगर की भी व्यवस्था है। गुरुद्वारों से लंगर बनकर आ रहा है। उन्होंने बताया कि महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत एवं दर्जनों किसान नेताओं के साथ पंजाबी सिंगर सुखबीर बाजवा भी मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर प्रेम सिंह सहोता, अमनप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, जसवीर सिंह, अपार सिंह, सुरजीत ढिल्लों, दीदार सिंह, शीतल सिंह, जागीर सिंह समेत दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here