गजब : सांप से बचने को फेंक कर मारी चप्पल, सांप चप्पल ही ले भागा, देखें वीडियो

0
1816

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : जहां सांप को देखकर लोगों की सांसें थम जाती हैं वहां सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी बंद नहीं हो रही।

आपको बता दें कि एक सांप को अपने घर की ओर आता देख एक महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी और सांप उस चप्पल को मुंह में दबाकर वहां से भाग निकला। भागने के दौरान उसका फन हवा में था और महिला की चप्पल उसके फन में दबी हुई थी। जहां वह महिला चिल्लाती रह गई कि मेरी चप्पल ले गया, चप्पल ले गया वहीं दूसरी और की हंसी छूट पड़ी।

बता दें, यह वीडियो एक आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। अधिकारी ने लिखा है कि मुझे आश्चर्य है कि सांप इस चपपल का क्या करेगा? उसके पास पैर तो हैं नहीं।