आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बेटी की शादी में देने को बहु द्वारा अपने मायके से एक क्रेटा कार व चार लाख रुपये नहीं लाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मदर कालोनी, मौहल्ला महेशपुरा निवासी अन्जुम आरा पुत्री मौ. सलीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 12 वर्ष पूर्व मदर कालोनी निवासी दानिश रजा पुत्र वारिस खान के साथ हुआ था। उसकी सास दिलवरी बेगम, ससुर वारिस खान व देवर सादिक व खालिक तथा पति दानिश रजा उसकी ननद नर्गिस के निकाह में देने के लिए पिछले लगभग 6 माह से उससे दहेज की मांग कर रहे हैं। ससुराल वाले उसकी ननद की शादी में उसको दहेज में देने के लिए एक क्रेटा कार व चार लाख रुपये मायके से लाकर देने का दबाव बनाने लगे।
अन्जुम आरा ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे बेवजह परेशान करते हैं तथा उसके साथ मारपीट करते हैं। 5 अप्रैल की सुबह उसकी सास दिलवरी बेगम, ससुर वारिस खान, देवर सादिक व खालिक तथा पति दानिश रजा व ननद नर्गिस ने दहेज की मांग करते हुए कमरे में बंद कर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर उसके भाई मौ. आदिल व पिता मौ. सलीम व माता सायरा बानो उसकी ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की और उसके पति ने तीन तलाक दे दिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।