अपने पाप छिपाने को मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी जवान बेटी की हत्या

0
1036

-मृतका की माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी युवती की हत्या, घटना को आत्महत्या का रूप देने का किया था प्रयास
-आत्महत्या की घटना के संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी अजय सिंह ने पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करने के दिए थे निर्देश
-अपने अवैध सम्बंधों को छुपाने के लिये माँ ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी बेटी की हत्या की साजिश

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में युवती की संदिग्ध आत्महत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक युवती की मां को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी के साथ संबंध राज रहें इसलिए एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी को ही मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव फंदे से लटका दिया। पुलिस ने जब तहकीकात की तो राज से पर्दा उठ गया। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, कलियुगी मां हरप्रीत और उसके प्रेमी नितिन के कारनामे से पड़ोसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जैसे ही हरप्रीत को पुलिस ने पकड़ा तो लोग उस पर झपट पड़े। लोगों ने उसके मुंह पर कालिख पोतने की कोशिश की। इसके बाद नितिन पर भी टूट पड़े।

मामले का खुलासा करतेह ुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पटेलनगर थाने की चौकी बाजार को सूचना मिली थी कि न्यू पटेलनगर में एक लड़की ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की पहचान ममता पुत्री सुखविंदर सिंह के रूप में हुई। घर में मौजूद उसकी मां हरप्रीत कौर ने बताया कि उसके पति सुखविंदर दूध सप्लाई का काम करते हैं। सुबह करीब चार बजे वह रोज की तरह अपने काम पर चले गए थे। हरप्रीत ने देखा कि उनकी बेटी ममता फंदे पर लटकी हुई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसी ने ममता के शव को फंदे से उतारा है। बस यही बात पुलिस को खटक गई। 20 वर्ष की युवती को अकेले फंदे से उतारना महिला के बस का नहीं था। इस पर पुलिस ने आसपास के लोगों और ममता के पिता सुखविंदर सिंह से जानकारी की। उन्होंने भी इस घटना पर शक जाहिर किया। आगे की पड़ताल में पता चला कि ममता की मां हरप्रीत कौर का पड़ोस में रहने वाले नितिन से मिलना जुलना था। इस बात को ममता ने अपने पिता सुखविंदर को बताया था। तब सुखविंदर और हरप्रीत का झगड़ा हुआ। इसकी तस्दीक सुखविंदर ने भी पुलिस को दिए बयानों में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि हरप्रीत ने अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली थी और कहा था कि वह कभी नितिन से नहीं मिलेगी।

इस आधार पर पुलिस ने हरप्रीत कौर को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने सारी कहानी पुलिस के सामने उगल दी। बताया कि उसके नितिन के साथ संबंध थे। इस बात को ममता जानती थी। ममता ने चार दिन पहले उसे नितिन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसे लेकर वह बार-बार कह रही थी कि वह पिता व अन्य परिजनों को बताएगी। इस बात को लेकर हरप्रीत डर गई, लिहाजा उसने प्रेमी नितिन के साथ मिलकर ममता को ही रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचाया। साजिश के तहत हरप्रीत ने अपने प्रेमी को बृहस्पतिवार सुबह चार बजे के बाद घर बुला लिया। ममता उस वक्त सो रही थी। सोती हुई ममता का हरप्रीत और नितिन ने दुपट्टे से गला घोंट दिया। मुतमईन होने के बाद कि ममता मर चुकी है, उसके शव को पंखे से लटका दिया। सुबह करीब पांच बजे के बाद उसने शोर मचा दिया कि ममता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में हरप्रीत और नितिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया तहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here