गरीबी और कर्ज उतारने के लिए बन गये नशे के तस्कर, 2 किलो 40 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 गिरफ्तार

0
562

रुद्रपुर (महानाद) : गरीबी और कर्ज से परेशान होकर मुक्तेश्वर के युवक नशा तस्कर बन गये और रुद्रपुर क्षेत्र में चरस का कारोबार करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ अभियान के तहत उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में जनपद ऊधम सिंह नगर की एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त क्रम में दिनांक 10.06.2024 को एएसपी रुद्रपुर व प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ ऊधम सिंह नगर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रम्पुरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कैनाल कालोनी गेट के पास से बाइक सवार 1- अजय सिंह (22 वर्ष) पुत्र तारा सिंह निवासी बजवालगांव, पो. जोस्यूड़ा, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल तथा 2- देवेन्द्र (23 वर्ष) पुत्र जोध सिंह निवासी ग्राम भौनरा, पो. जोस्यूड़ा, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से 2 किलो 40 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार कर बाइक को सीज किया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वे चरस का काम गरीबी तथा कर्ज से बचने के लिए एकमुश्त पैसा कमाने के लालच में कर रहे थे। दोनों मिलकर अपने गाँव से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस इकट्ठा की थी और उसे ट्रांजिट कैम्प, सिडकुल, रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में बेचते हैं। दोनों युवकों के खिलाफ धारा धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here