रामनगर : बीबी की बेवफाई की सजा देने के लिए पति ने डाला था तेजाब, पुलिस ने भेजा जेल

0
763

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने बीबी पर तेजाब फेंककर उसे घायल करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि मक्का मस्जिद के निकट, मो. खताड़ी, रामनगर निवासी आसिफ पुत्र मुर्सलीम की तहरीर पर मुकदमा एफआईआर नं0 239/22 धारा 323/504/307/326ए का मुकदमा अभियुक्त नसीम पुत्र छोटे निवासी नॉर्मल गेट के पास, खताड़ी, रामनगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त नसीम द्वारा अपनी पत्नी आशिया पुत्री मुर्सलीम पर तेजाब से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था। पीड़िता को 46 प्रतिशत जली अवस्था में तत्काल उपचार हेतु बृजेश अस्पताल, रामनगर ले जाया गया। जहां सूचना मिलते ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी व अन्य उच्चाधिकारीगण भी पहुंचे तथा कोतवाल द्वारा उच्चाधिकारीगणों से विचार विमर्श कर पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रिम उपचार हेतु सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कराकर भर्ती कराया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के पर्यवेक्षण में कोतवाल रामनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना कालाढूंगी की पुलिस टीम को सम्मिलित करते हुए टीमों का गठन कर रवाना किया गया। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तथा मोबाइल सर्विलांस आदि अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लेते हुए आज दिनांक 28.06.2022 को अभियुक्त नसीम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त नसीम ने बताया कि मेरी शादी 7 वर्ष पहले आशिया के साथ हुयी थी। मेरी पत्नी से मुझे एक बेटी माहिरा 6 वर्ष तथा बेटा अली हुसैन 02 वर्ष हैं । मेरी बेटी ने मुझे बताया कि उसकी मां रात-रात भर फोन पर लगी रहती थी। मुझे लगभग 15 दिन पहले अपनी बीबी पर शक हुआ। जब मैंने छानबीन की तो मुझे पता लगा कि उसका हाथी डंगर के समर शाह उर्फ गुड्डु के साथ अवैध सम्बन्ध हैं तथा उसके साथ मेरी बीबी का नग्न फोटो था जिस पर मुझे बड़ा बुरा लगा। मैं ड्राइवरी का काम करता हूं। मैं 4-5 दिन में घर आता हूं। मैंने अपनी बीबी पर कभी शक नहीं किया। मैने अपनी बीबी को बैंगलोर से एचएम का कोर्स भी कराया था। मैने अपनी बीबी को हाथी डंगर में आंगनबाड़ी में भी लगा दिया था, जिसमें 20,000 रुपये महीना सैलरी थी। मैं अपनी बीबी के लिए स्कूटी भी खरीदने वाला था। कल ही मैंने पहली बार उसका फोन चैक किया तो मुझे उसका नग्न फोटो मिला जिससे मुझे गुस्सा आ गया। मैंने अपनी बीबी से पूछा तो बोली कि मुझसे गलती हो गयी। आइन्दा नहीं करूंगी। मैंने उसके बाद में मेरी मां तथा सास -ससुर के सामने अपनी शरीयत के अनुसार उसे तलाक दे दिया।

नसीम ने बताया कि 7 वर्ष पहले भी मेरी बीबी एक लड़के के साथ भाग गयी थी तब भी मैंने उसे माफ कर उसके साथ निकाह किया था। इन्हीं बातों को लेकर मुझे उसकी बेबफाई पर बहुत गुस्सा आ रहा था। गुस्से में मैंने अपनी बीबी को सबक सिखाने की ठान ली और मैं कल दिन के लगभग 12 बजे कृष्णा पंसारी, बजाजा लाईन, रामनगर के यहां गया और 01 बोतल तेजाब 200 रुपये में खरीदा और सीधा अपनी बीबी की बुआ के घर यहां गया। जहां मेरी बीबी गयी हुई थी, क्योंकि उसका बाप उसकी गलती की बजह से तलाक के बाद उसे अपने घर लेकर नहीं गया था। मेरी बीबी की बुआ के यहां जाकर मैंने अपनी बीबी के सिर, चेहरे, छाती तथा पीछे तेजाब डाल दिया।

इसके अतिरिक्त पीडिता को पीड़ित प्रतिकर योजना के अन्तर्गत प्रतिकर दिलाये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्राचार कर प्रतिकर दिलाया जा रहा है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा गिरफ्तारी टीम को 5000 रुपये का नगद इनाम दिया गया है।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई मनोज अधिकारी, दीपा जोशी, नरेन्द्र कुमार, संजय बृजवाल, राजवीर सिंह नेगीएवं एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत मय टीम के शामिल थे।