spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

आज 1 अक्टूबर से बदल गया ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम

महानाद डेस्क : आज एक अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम बदल गया है। जनरल रिजर्वेशन टिकट पर भी अब नया नियम लागू होगा।

आपको बता दें कि आज से रेल टिकट बुकिंग में धांधली को रोकने के लिए इंडियन रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है। अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर ही लागू था।

रिजर्वेशन टिकट का यह नियम आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू होगा, जबकि कम्प्यूटर के जरिए पीआरएस काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए यह प्रक्रिया पहले की तरह ही लागू रहेगी। यानी वहां से आप बिना आधार वेरिफिकेशन के टिकट बुक करा सकेंगे।

वहीं, आज 1 अक्टूबर से आधार वेरिफाइड अकाउंट को ही प्राथमिकता दी जाएगी। पहले 15 मिनट तक वेरिफाइड आधार अकाउंट को छोड़कर और किसी को भी टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles