रामनगर : क्यारी गांव के बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार

0
251

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र के क्यारी गांव में पर्यटकों की एक कार बरसाती नाले में बह गई। गनीमत रही की ग्रामीणों ने आनन-फानन में कार में फंसे पर्यटकों को निकाल लिया। जिससे एक बउ़ी दुर्घटना होने से टल गई।

आपको बता दें कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले विकराल रूप ले रहे हैं। बावजूद इसके क्यारी गांव में बने आइरिश रिजॉर्ट में रुके दिल्ली के पर्यटकों ने अपनी कार को बरसाती नाले में डाल दिया। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कार नाले में बह गई। कार में सवार पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गये और उन्होंने आनन-फानन में कार में सवार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला अन्यथा कोई बड़ा हादसा घट सकता था वहीं उसके बाद पर्यटकों की कार को भी ट्रेक्टर की मदद से तमाम मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया।

अब सवाल यह उठता है कि जब रात भर हुई भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था जो आखिर आइरिश रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने पर्यटकों को कार लेकर नाला पार करने क्यों दिया।

विदित हो कि प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि तेज बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते नदी नालों को पार करने की कोई भी कोशिश ना करें और उनसे दूर रहें लेकिन कुछ लोग लगातार मनमानी करने पर उतारू हैं और अपने व अपने परिजनों की जान को जोखिम में डाल देते हैं।