टिहरी में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, आठ घायल…

0
269

टिहरी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले से दर्दनाक हादसों की खबर आ रही है। ताजा मामला टिहरी में गूलर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर घायल हो गए है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा टिहरी में गूलर के पास हुआ है। यहां एक मैक्स वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई। मैक्स में तीर्थयात्री सवार थे जो केदारनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे। जबकि ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था। इस दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई।हादसे में मैक्स सवार दस लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक भी घायल हुआ है। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों ने की मदद से आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को 108 की मदद से एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान आनंद कलवार (22) पुत्र मोहन कलवार, निवासी-दिल्ली और मैक्स चालक के रूप में हुई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घायलों की पहचान विवेक कलवार पुत्र ओमी कलवार, निवासी बीरगंज नेपाल, साहिल कलवार, रोहित गुप्ता निवासी नेपाल, गुलशन कानू, अविनाथ कलवार पुत्र प्रभु कलवार, निवासी नेपाल, रंजन पुत्र रामबाबू साह, निवासी नेपाल, आदित्य कानू पुत्र विनोद, निवासी नेपाल, विकी कलवार ,ट्रक चालक मोहन पुत्र छत्रपाल, निवासी-वुलनी बेहड सहारनपुर (यूपी) के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here