लखनऊ (महानाद) : युूपी सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें भदोही और उन्नाव के डीम को बदला गया है। आईएएस विशाल सिंह को अभी 2 दिन पहले अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त के पद से विशेष सचिव नियुक्ति और कार्मिक बनाया गया था। अब कल उन्हें भदोही का डीएम बना दिया गया। भदोही के डीएम गौरांग राठी को डीएम उन्नाव तथा उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे को प्रतिक्षा सूची में डाल दिया गया है।
वहीं सरकार ने अमेठी, पीलीभीत व मऊ जिले के एसपी सहित छह आईपीएस का तबादला कर दिया है। एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ अनूप कुमार सिंह को एसपी अमेठी के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक, पुलिस कमिश्नर आगरा रवि कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक, एसपी मऊ अविनाश पांडेय को एसपी पीलीभीत, एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा द्वितीय को पुलिस कमिश्नर आगरा तथा एसपी अमेठी इलामारन जी को एसपी मऊ बनाकर भेजा गया है।
विदित हो कि इससे पहले योगी सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। डॉ. रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास व मत्स्य से राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त व सचिव आवास विभाग से प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम, पारेषण निगम और जल विद्युत निगम बनाया गया है।
बलकार सिंह प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) से आवास आयुक्त आवास विकास परिषद बनाए गए हैं।
बीएल मीणा प्रमुख सचिव सहकारिता से प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाए गए हैं। राजेश कुमार सिंह जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाओं को प्रमुख सचिव सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रवींद्र मंडलायुक्त अलीगढ़ से प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुधन, पी गुरु प्रसाद प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम से प्रमुख सचिव राजस्व, राजशेखर सचिव कृषि व कृषि शिक्षा से प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बनाए गए हैं।
चैत्रा वी प्रबंध निदेशक पश्चिमी विद्युत आपूर्ति निगम से मंडलायुक्त अलीगढ़, डॉ. आदर्श सिंह मंडलायुक्त झांसी से आयुक्त आबकारी बनाए गए हैं। इस पद पर रहे डा. सेंथिल पांडियन सी प्रतिनियुक्ति के लिए जल्द ही कार्यमुक्त होने वाले हैं।
बिमल कुमार दुबे प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड से मंडलायुक्त झांसी, ईशा दुहन अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर गौतमबुद्धनगर से प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम और चांदनी सिंह प्रतीक्षारत को अपर आयुक्त वाणिज्य कर गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।