विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : धामी सरकार ने कई आईएएस/पीसीएस के तबादले कर दिये हैं। जहां कुछ आईएएस से कुछ विभाग वापिस लिए गये हैं तो कुछ पीसीएस अधिकारियों को बाध्य प्रतिक्षा से हटाकर महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रधानमंत्री गाम सड़क योजना वापिस लेकर आईएएस कर्मेन्द्र सिंह को सौंपा गया है।
आईएएस रोहित मीणा से मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी वापिस लेकर आईएएस स्वाति भदौरिया को दी गई है।
आईएएस आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पद वापिस लेकर बाध्य प्रतिक्षा में रखीं गयीं पीसीएस निधि यादव को दे दिया गया है।
आईएएस आलोक कुमार पाडेय को अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया है।
पीसीएस रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय उधम सिंह नगर वापिस लेकर बाध्य प्रतिक्षा में रखे गये पीसीएस मौ. नासिर को सौंपा गया है।
ओमकार सिंह, सचिवालय सेवा को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।