देहरादून (महानाद) : मुख्य सचिव ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं जिन्होंने अभी तक अपनी ट्रांसफर वाली जगह पर ज्वाइन नहीं किया है।
बता दें कि विगत 4 सितंबर को कार्मिक विभाग ने कई अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए थे लेकिन उनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने इस आदेश को नहीं माना है और मेडिकल लगाकर छुट्टी का आनंद उठा रहे हैं।
उक्त मामले जब मुख्य सचिव एसएस सन्धू के सामने आया तो उन्होंने सचिव कार्मिक को पत्र लिखकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आदेश दिया है कि कार्मिक विभाग के स्थानान्तरण आदेश दिनांक 4 सितम्बर, 2021 के क्रम में जिन अधिकारियों ने अभी तक अनुपालन नहीं किया है, उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता एवं आचरण नियमावली के उल्लंघन करने के लिये तत्काल विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करें।
वहीं, जिन स्थानान्तरित अधिकारियों ने चिकित्सा अवकाश के लिये आवेदन किया है, उनके चिकित्सा प्रमाण-पत्र चिकित्सा बोर्ड से परीक्षण एवं सत्यापित करवायें। अगर किसी चिकित्सक द्वारा फर्जी चिकित्सा प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया हो तो उस चिकित्सक के विरुद्ध भी चिकित्सा विभाग को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु लिखें।