ट्रायल के दौरान पहले दिन ही खून से लाल हो गई रेल की पटरी, चार युवकों की मौत

0
265

सत्तार अली
हरिद्वार (महानाद) : हरिद्वार-लक्सर के बीच बने नये रेलवे ट्रैक पर पहले दिन ही ट्रायल के दौरान देर शाम चार युवकों की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई।

बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र के जमालपुर स्थित फाटक के पास ट्रेन हादसे में ग्राम सीतापुर निवासी चार युवकों विशाल, मयूर, प्रवीण, गोलू की दर्दनाक मौत हो गई। चारों आपस में दोस्त थे।

जीआरपी के एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि घटना शाम लगभग 6ः30 बजे की है। जब ट्रायल के लिए लगभग 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन ट्रैक पर दौड़ रही थी तभी उसकी चपेट में आकर 4 युवकों की मौत हो गई। स्थानीय भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने मृतकों के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपए मुआवजा दिये जाने की मांग की है। वहीं मामले में डीआरएम रेल ने जांच बैठा दी है।

विदित हो कि लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा था। बृहस्पतिवार को ट्रायल के लिए रेलवे के सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम हरिद्वार पहुंची, साथ में डबल ट्रैक और रफ्तार का ट्रायल करने के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी बुलाई गई थी। ट्रेन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चारो लोगो को इसकी भनक तक नहीं लगी और चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल व स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने घटनास्थल पर पहुंच हादसे की जानकारी ली।

हरिद्वार-लक्सर रेल ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य कई सालों से चल रहा था। कुछ समय पहले ही ये काम पूरा हो पाया है और आमतौर पर यहाँ पर लोग बैठे रहते हें। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों युवक रेलवे ट्रैक के आस-पास खड़े थे। उन्हें दूर से ट्रेन आते हुए दिखी लेकिन वे ट्रेन की रफ्तार का अंदाजा नहीं लगा पाए औैर इन्हें संभलने का मौका नहीं मिला तथा चारांे युवकांे की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई।

मौके पर पहंुची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि यहाँ रेलवे ट्रेक पर बैठे चार युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत गई है। चारांे युवको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाॅस्पिटल भिजवा दिया गया है और मामले जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here